धुमाकोट : थाना धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत नैनीडांडा ब्लॉक खण्ड संसाधन केंद्र में शिक्षकों के चल रहे सात दिवसीय कैंप में नैनीडांडा ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले समस्त राजकीय विद्यालयों के शिक्षकगणों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना जा रहा है जिसके दृष्टिगत थाना धुमाकोट की महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट व पुलिस टीम द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 50 से 60 भिन्न-भिन्न विद्यालयों से उपस्थित शिक्षकगणों को पुलिस से सम्बन्धित जानकारी, बाल सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, मानव तस्करी, स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने व नशे से होने वाले घातक दुष्परिणामों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, गुड़ टच बेड टच, साइबर अपराध व सोशल मीडिया प्लेटफोर्म का इस्तेमाल करते समय बरती जानी वाली सावधानियों के विषय में जानकारी देते हुये साइबर अपराध होने पर 1930 एवं आपात सहायता हेतु डायल-112 पर सूचना देन हेतु प्रेरित किया गया।

More Stories
हिन्दू जागरण मंच ने धूमधाम से मनाया इगास बग्वाल
75 वर्षीय किसान ने कीवी–इलायची की खेती से बदली तकदीर, बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत; “आत्मनिर्भर उत्तराखंड” का सफल उदाहरण
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर थाना जीआरपी देहरादून द्वारा किया गया RUN FOR UNITY का आयोजन