कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में शनिवार को उद्यमिता विकास कार्यक्रम में चतुर्थ दिन कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डॉ किशोर सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को प्रारंभिक व्यवसाय योजना तैयार करना सिखाया गया। द्वितीय सत्र में देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ एसके गुप्ता ने बाजार सर्वेक्षण के लिए मॉडल प्रश्नावली तैयार करने का प्रशिक्षण दिया। डॉक्टर गुप्ता ने उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट और निष्पक्ष प्रश्न तैयार करना, अपनी प्रश्नावली का पूर्व परीक्षण और सत्यापन करना सिखाया। तृतीय एवं चतुर्थ सत्र में डॉ मुकेश रावत ने प्रारंभिक व्यवसाय योजना का प्रस्तुतीकरण विषय पर छात्र छात्राओं को व्याख्यान दिया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को किसी पुरानी बिजनेस प्लान में कुछ बदलाव लाकर एक अलग बिजनेस की शुरुआत करना, डेमोग्राफिक मार्केटिंग जैसे विषय पर विस्तार से बताया। कार्यक्रम मे डॉ सरिता चौहान एवं देवभूमि उद्यमिता टीम के छात्र सदस्यों अभिषेक नेगी, गौरव, क्षितिज नेगी, प्रज्वल बिष्ट, पायल एवं आशिया, बबिता ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
More Stories
पर्वतीय होली के अवसर पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित, शासनादेश जारी
एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश किया घोषित