कोटद्वार। गढ़वाल जीप-टैक्सी समिति के चुनाव में अमरदीप सिंह रावत ने फिर से अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। जिसमें अभिनाश सिंह रावत सचिव चुने गए। समर्थकों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ मिठाई बांटकर और फूल मालाएं पहनाकर खुशी मनाई।गढ़वाल जीप टैक्सी समिति के लिए रविवार को मोटर नगर के निकट स्तिथ कार्यालय में मतदान हुआ। इसमें समिति से जुड़े कई गाड़ी मालिकों और चालकों ने मतदान किया।
मतदान के बाद शाम तीन बजे से मतगणना प्रारंभ हुई। मतगणना के बाद देर शाम चुनाव अधिकारी ने परिणामों की घोषणा की। जिसमे अध्यक्ष पद पर अमरदीप सिंह रावत ने 186 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र प्रताप को 99 मतों से पराजित किया । उपाध्यक्ष पद पर मनोज पटवाल ने भी 186 मत से विजय प्राप्त की उन्होनें मेहरबान सिंह को विक्रम सिंह तड़ियाल को 97 मतों से हराया। सचिव पद पर अभिनाश रावत ने राधाबल्लभ कोठियाल को 69 मतों से पराजित किया जबकि कोषाध्यक्ष पद दीन मोहमद ने सुशील काला को 86 मतों से पराजित किया।
More Stories
चमोली : पंचायत चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों दिया प्रशिक्षण
बादल फटने से दो गोशाला क्षतिग्रस्त, 11 आवासीय भवनों को खतरा
कांवड़ मेला-2025 : सीएम धामी ने की तैयारियों की समीक्षा, सख्त सुरक्षा और प्रबंधन के निर्देश