8 September 2024

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही हटने शुरू हो गए पोस्टर, बैनर और होर्डिंग

 
कोटद्वार। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जनपद के अंतर्गत समस्त तहसीलों व नगर क्षेत्रों में पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटाने शुरू हो गये हैं। शनिवार की शाम से ही सभी कार्यालयों से राजनीतिक प्रकृति के सभी फोटो साहित्य को हटा दिया गया है। सार्वजनिक स्थलों में लगे सरकारी योजनाओं के बैनर, पोस्टर को हटाने का कार्य गतिमान है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी योजनाओं, राजनैतिक दलों से संबंधित पोस्टर, बैनर, होर्डिंग को हटाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट में निरीक्षण करते हुए दिवारों पर पेंट से लिखे राजनैतिक दलों के नाम, चिन्ह सहित अन्य को रंग रोगन के माध्यम से हटाने को कहा। वहीं, आचार संहिता लागू होते ही समस्त क्षेत्रों में संबंधित अधिकारियों ने भी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन शुरू कर दिया है।

You may have missed