8 September 2024

चमोली : उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर दूर संचार कंपनियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

गोपेश्वर (चमोली)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने आगामी लोक सभा चुनाव में नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि जिन बूथों पर वेबकास्टिंग की जानी है। ऐसे सभी बूथों की नेटवर्क कनेक्टिविटी जांच लें और मतदान के दिन  बूथों पर निर्बाध इंटरनेट व्यवस्था बनाए रखें। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 584 बूथों में से 303 पर वेब कास्टिंग की जाएगी, वहीं इस बार 20 शेडो एरिया बूथ चिह्नित किए गए हैं।

You may have missed