कोटद्वार : नगर के काशीरामपुर तल्ला निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। काशीरामपुर तल्ला निवासी मोनू उर्फ सत्यप्रकाश (28) पुत्र प्रवीन सिंह को परिजन बीते रविवार रात को 11:00 बजे करीब गंभीर हालत में बेस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने परिजनों के हवाले से बताया कि मोनू किसी काम से अपने दो मंजिला भवन की छत पर गया था। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर नीचे जमीन पर आ गिरा। उसके नाक से खून आ रहा था। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
देहरादून जिला बैडमिंटन : अरिहंत तमोली ने जीता अंडर-13 सिंगल्स खिताब
ज्ञान और संस्कार का संगम हैं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की मेडिकल टीम ने जांचा श्री श्रद्धानन्द बाल वनीता आश्रम के बच्चों का स्वास्थ्य, मेडिकल टीम को अपने बीच पाकर खिले बच्चों के चेहरे