कोटद्वार : नगर के काशीरामपुर तल्ला निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। काशीरामपुर तल्ला निवासी मोनू उर्फ सत्यप्रकाश (28) पुत्र प्रवीन सिंह को परिजन बीते रविवार रात को 11:00 बजे करीब गंभीर हालत में बेस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने परिजनों के हवाले से बताया कि मोनू किसी काम से अपने दो मंजिला भवन की छत पर गया था। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर नीचे जमीन पर आ गिरा। उसके नाक से खून आ रहा था। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
राजकीय पॉलीटेक्निक पोखरी में प्रवेश का सुनहरा अवसर, प्रथम और द्वितीय वर्ष में सीधे एडमिशन, जानें प्रक्रिया
निदेशक यातायात अरुण मोहन जोशी ने चारधाम यात्रा प्रबन्धन को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इन मुद्दों पर की चर्चा, अधिकारियों को दिए यह निर्देश …………
फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू की गई फिल्म नीति 2024 की सराहना कर रहे हैं देशभर के फिल्म निर्माता एवं निर्देशक – डॉ. नितिन उपाध्याय