22 November 2024

चमोली में 100 साल की आयु पूर्ण कर चुके 20 मतदाता करेंगे मतदान

-85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता डाक मतपत्र से कर सकेंगे सुगमता से मतदान

-थराली विधानसभा में नौ, कर्णप्रयाग में आठ और बदरीनाथ में तीन मतदाता कर चुके सौ वर्ष की आयु पूर्ण

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में लोकसभा चुनाव के लिये 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में जिले के बदरीनाथ, कर्णप्रयाग और थराली विधानसभाओं में कुल दो लाख 99हजार सात सौ 77 मतदाता पंजीकृत है, वहीं इस बार जनपद में सौ साल की आयु पूर्ण कर चुके 20 मतदाता भी शामिल हैं। चमोली की थराली विधानसभा में सर्वाधिक सौ वर्ष पूर्ण कर चुके नौ मतदाता निवासरत हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले की तीनों विधानसभाओं में वर्तमान में दो लाख 99 हजार सात सौ 77 मतदाता पंजीकृत हैं। जिसमें पुरुष एक लाख 52 हजार 866, महिला एक लाख 46 हजार 910 तथा दो थर्ड जेंडर शामिल हैं। इसके साथ ही 10 हजार 372 सर्विस मतदाता है। इस वर्ष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान चमोली में 18-19 आयु वर्ग के छह हजार 335 मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है। जनपद में तीन हजार 167 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के दो हजार 282 मतदाता है। सबसे अधिक एक हजार 136 दिव्यांग मतदाता थराली विधानसभा में पंजीकृत हैं।

जबकि जिले में कुल पंजीकृत मतदाताओं में से 20 मतदाता सौ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। जिसमें 12 महिलाएं और आठ पुरुष शामिल हैं। इनमें से तीन बदरीनाथ, नौ थराली, और आठ कर्णप्रयाग विधानसभा में निवासरत हैं। निर्वाचन कार्यालय की ओर से इस वर्ष दिव्यांग और 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाताओं के लिए सक्षम अभियान के तहत मतदान की विशेष व्यवस्था की गई हैं। जहां अभियान के तहत पंजीकृत मतदाताओं को विभाग की ओर बूथों पर व्हीलचेयर, घर से बूथ तक आवाजाही के लिये डोली और स्वयं सेवकों की व्यवस्था की गई है, वहीं घर से बूथ तक न पहुंच पाने वाले मतदाताओं के लिये डाक मतपत्र की व्यवस्था की गई है। ऐसे में जनपद के सौ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता भी इस वर्ष सुगमता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।