देहरादून: फुटपाथों/सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था तथा आमजन के आवागमन को बाधित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान आज दिनाँक 21 नवम्बर 2024 पुलिस द्वारा फुटपाथों/सार्वजनिक मार्गों पर फड/ठेली/दुकानो के सामान आदि लगाकर अस्थाई/स्थाई अतिक्रमण करते हुए यातायात व्यवस्था व लोगों का आवागमन को बांधित करने वाले 10 दुकानदारों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता(BNS) की धारा 285/270/292 के अन्तर्गत 05 अभियोग पंजीकृत किये गये।
More Stories
पर्यटक स्थलों और पार्कों की यात्राओं के दौरान छात्रों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा विभाग सख्त, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान ने दिए दिशा निर्देश
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में अधिकारियों के तबादले, अभिहित अधिकारी से उपायुक्त बने 06 अफसरों को दी तैनाती, कई के प्रभार बदले
दिव्यांगजनों की सेवा और स्वाभिमान का अमृत दशक!