देहरादून : उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव पहले चरण में होने हैं। प्रचार के लिए कांग्रेस हो या BJP दोनों ने ही अपनी कमर कस ली है। BJP ने अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है और कब कौन आएगा इसके लिए भी तारीखें तय कर ली गई हैं। जबकि कांग्रेस ने अब तक सूची जारी नहीं की है। उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के साथ ही कई केंद्रीय नेता आने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 02 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे। पीएम मोदी कुमाऊं मंडल के अंतर्गत रुद्रपुर में सभा को संबोधित करेंगे जिसके बाद वो राजस्थान के लिए रवाना हो जाएंगे।
नैनीताल- ऊधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अप्रैल को जनसभा करेंगे। पीएम मोदी की जनसभा तय होने की पुष्टि पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने की है। पीएम मोदी की जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के अगले दिन ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जनसभाएं करेंगे। जेपी नड्डा तीन अप्रैल को पिथौरागढ़ व विकासनगर में जनसभा करेंगे। बता दें कि प्रचार के लिए उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर सबसे ज्यादा डिमांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है।
More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने शुरु किया केमिकल मुक्त होली रंगों के लिए जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं ने होम साइंस लैब में तैयार किए ऑर्गेनिक रंग, हरी सब्जियों व चुकंदर और विभिन्न फूलों का किया गया प्रयोग
होली : नुकसानदायक है केमिकल रंगों का उपयोग, रंग व गुलाल खेलते वक्त बरतें सावधानियां, एम्स ऋषिकेश ने जारी की एडवाईजरी
अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग, सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत