रामनगर : पूर्व क्रिकेटर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज कल उत्तराखंड आए हुए है। ऐसे में वो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ जगल सफारी भी की। ऐसे में उन्हें ढिकाला में बाघ के दर्शन भी हुए। जंगल सफारी के बाद रात को सचिन खिनानौली रेस्ट हाउस में रुके। जंगल सफारी कर शनिवार को वो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से वापस आ सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली और पांच दोस्तों के साथ रामनगर आए थे। जहां रात को रिजॉर्ट में रुककर सचिन सुबह छह बजे धनगढ़ी गेट गए। जिप्सियों में बेठकर सचिन ढिकाला के लिए निकले। वनकर्मियों की माने तो जंगल सफारी के दौरान सचिन को बाघ के दर्शन हुए। दोपहर तक उन्होंने जंगल सफारी की। रेस्ट हाउस में खाना खाने के बाद शाम को फिर उन्होंने जंगल सफारी की। खबरों की माने तो शनिवार को वो पार्क से वापस आने की संभावना है।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज