7 October 2024

एसएसपी लोकेश्वर सिंह का अपराधियों पर कड़ा प्रहार, कोटद्वार पुलिस ने युवती सहित 03 नशा तस्करों पर की गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाही

कोटद्वार : एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

कोतवाली कोटद्वार प्रभारी निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने 03 अभियुक्तों बंटी चन्द्रा पुत्र सोनू चन्द्रा, साक्षी पुत्री पप्पू एवं उमेश रावत के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। तीनों अभियुक्त लगातार कोटद्वार के आसपास के क्षेत्रों में नशा तस्करी में सक्रिय थे ये लोग उ0प्र0 बरेली से स्मैक को कम दामों पर लाकर युवाओं को ऊँचे दामों में बेचने का काम करते हैं। जनपद में ऐसे आदतन अपराधी जो लगातार कई अपराधों में संलिप्त हैं व सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही लगातार जारी है।

अभियुक्तों का नाम पता

  1. बंटी चन्द्रा पुत्र सोनू चन्द्रा, निवासी झूला बस्ती, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
  2. साक्षी पुत्री पप्पू, निवासी झूला बस्ती, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
  3. उमेश रावत पुत्र धीरेन्द्र सिंह रावत, निवासी ग्रांस्टनगंज, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

पंजीकृत अभियोग

  • मु0अ0सं0- 87/2024, धारा- 2/3 गैंगस्टर अधिनियम ।

अभियुक्त बंटी चन्द्रा का आपराधिक इतिहास

  •  मु0अ0सं0-102/2022, धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट
  • मु0अ0सं0- 211/202, धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट
  • मु0अ0सं0-28/2024, धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट

अभियुक्ता साक्षी का आपराधिक इतिहास

  •  मु0अ0सं0-211/2022, धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट

अभियुक्त उमेश का आपराधिक इतिहास

  •  मु0अ0सं0-28/2024, धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट

 

You may have missed