4 July 2025

कोटद्वार में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मुख्य बाजार में किया जनसंपर्क

कोटद्वार : आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आज  भारतीय जनता युवा मोर्चा कोटद्वार द्वारा कोटद्वार के मुख्य बाजार में एवं झंडा चौक में जनसंपर्क किया। जिसमें मुख्य रुप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष जंग बहादुर जी भी उपस्थित रहे। जनसंपर्क के तहत गढ़वाल लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में वोट करने की अपील की गयी व साथ ही यह बताया गया कि किस प्रकार से वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किये गये। इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संजय भंडारी, कोषाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी, मंडल महामंत्री हार्दिक सिंह, नमन भटनागर , नयन मोंगिया, विराट सुंद्रियाल, कुंज अग्रवाल, मयंक गुप्ता, मोहम्मद रिजवान आदि भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed