देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के स्कूल ऑफ यागिक साइंस एण्ड नैचुरोपैथी के छात्र सुमेर ने राष्ट्रीय योगासना स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2023-24 में परचम लहरया। बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र सुमेर ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय एवं राज्य का नाम रौशन किया। राष्ट्रीय योगासना स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में 25 राज्यों के 600 योग साधकों ने प्रतिभाग किया। साथ ही बीएसएफ के जवानों ने भी योग के विविध अभ्यासों का प्रदर्शन किया। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सुमेर एवं स्कूल ऑफ यागिक साइंस एण्ड नैचुरोपैथी के डीन एवं फैकल्टी सदस्यों को बधाई एवं शुभकमानाएं दीं। एसजीआरआरयू के कुलपति प्रो. (डाॅ) यशबीर दीवान एवं कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी ने सुमेर को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रीय योगासना स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयेाजन डिंडीगुल, तमिलनाडू में हुआ। तमिलनाडू यूथ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन योगासन भारत की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एसजीआरआयू के स्कूल ऑफ यागिक साइंस एण्ड नैचुरोपैथी के डीन प्रो. (डाॅ.) कंचन जोशी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय योगासना स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में चयनित होने से पूर्व सुमरे ने जिला स्तरीय योगासन चैम्पियनशिप देहरादून में प्रथम स्थान एवं राज्य स्तरीय योगासन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि एसजीआरआरयू के छात्र-छात्राएं योगासन की राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय एवं राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। काबिलेगौर है कि सुमेर उत्तराखण्ड से पारंपरिक योगासन श्रेणी में पदक जीतने वाले एकमात्र प्रतिभागी हैं। सुमेर ने सीनियर वर्ग में मेडल जीतकर देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने शुरु किया केमिकल मुक्त होली रंगों के लिए जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं ने होम साइंस लैब में तैयार किए ऑर्गेनिक रंग, हरी सब्जियों व चुकंदर और विभिन्न फूलों का किया गया प्रयोग
होली : नुकसानदायक है केमिकल रंगों का उपयोग, रंग व गुलाल खेलते वक्त बरतें सावधानियां, एम्स ऋषिकेश ने जारी की एडवाईजरी
अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग, सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत