देहरादून : पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अभिनव कुमार के निर्देशों के क्रम में यातायात निदेशालय द्वारा समस्त जनपदों के यातायात कर्मियों हेतु MapMyIndia(Mappls) को Real Time Traffic Advisory जारी करने सम्बन्धी प्रशिक्षण कराने के निर्देश जारी किये गये है। उक्त के सम्बन्ध में पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड मुख्तार मोहसिन एवं MapMyIndia(Mappls) की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी अली रिजवी द्वारा कराये जाने प्रशिक्षण के सम्बन्ध में निदेशक यातायात कार्यालय में गोष्ठी की गई। जिसमें निम्न नए बिन्दुओं के अपडेट डाटा फीडिंग हेतु निर्देशित किया गया –
- राज्य में समस्त पार्किंग को Mappl में Map करना।
- ब्लैंक स्पॉट एवं दुर्घटना संभावित स्थलों को Mappl में प्रदर्शित करना
- राज्य में आमजन को Real Time Road Update की जानकारी की सुविधा हेतु उत्तराखण्ड पुलिस एवं MapMyIndia(Mappls) के मध्य MOU (Memorandum of understanding) साईन हो चुका है । इसी क्रम में यातायात में तकनीकी के प्रयोग को सफल बनाने हेतु समस्त यातायात कर्मियों को उक्त एप की जानकारी एवं Real Time Traffic Advisory जारी करने का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण में MapMyIndia की ओर से अली रिजवी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो प्रत्येक जनपद में जाकर प्रशिक्षण करायेंगे।
- जनपद देहरादून में प्रशिक्षण के पहले सेशन में कर्मियों को Mappls App में कैमरे के माध्यम से डायवर्जन की सूचना प्रेषित करना सिखाया गया जिसमें डायवर्जन होने पर डायवर्जन स्थान की शुरुआत का Latitude और समाप्ति स्थान का Longitude कैसे भेजना है यहा सिखाया गया । कर्मियों के द्वारा उक्त सूचना Mappls की टीम को भेजी जायेगी जिसके उपरान्त उनके द्वारा Real Time Traffic Advisory को Live Feed किया जायेगा।
- उत्तराखण्ड पुलिस यातायात सम्बन्धी जानकारी MapMyIndia को उपलब्ध करायेगी और MapMyIndia इसे तुरन्त अपने एप Mappls पर अपडेट करेगी।
यातायात सम्बन्धी जानकारी के अन्तर्गत निम्न सूचनाओं को अपडेट कराया जायेगा।
- विभिन्न कारणों यथा धरना प्रदर्शन,खराब रोड़ के कारण यातायात डायवर्जन की सूचना अपडेट करना।
- सड़क सम्बन्धी सूचना जैसे – ब्लैक स्पॉट,खतरनाक मोड़,दुर्घटना संभावित स्थलों की सूचना आदि की जानकारी अपडेट करना ।
- आमजन के लिए जरुरी नजदीकी सुविधाओं जैसे – अस्पताल, रेस्टोरेंट,रेलवे स्टेशन,हवाईअड्डा,पर्यटक स्थलों के नाम,धार्मिक स्थलों के नाम आदि की जानकारी अपडेट करना ।
- आमजन की सुविधा के लिए डायवर्जन हेतु कम से कम दूरी वाले सुरक्षित सड़क मार्ग को प्रदर्शित करना ।
- उपयोगकर्ताओं के जरुरी स्थानों तक पहुँचने में मदद करने के लिए POI (Point of Interest) नेविगेशन का प्रयोग करना।
- गति-सीमा,पार्किंग स्थल,ट्रैफिक लाईटस इत्यादि की जानकारी अपडेट करना।
More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का स्टरलाइट एड इंडिया फाउंडेशन के साथ एमओयू
उत्तराखंड में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती स्थगित, UKPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
चमोली : बदरीनाथ हाइवे का बंद व खुलने का सिलसिला जारी, मार्ग को खोलने के लिए प्रशासन जुटा