देवाल (चमोली)। चमोली जिले के पूर्वी पिंडर रेंज देवाल और थराली रेंज के जंगल कई दिनों से आग लगी हुई है। हालांकि वन विभाग जंगल में लगी आग को बुझाने में जुटा है। पूर्व प्रधान केशी राम ने बताया है कि शनिवार से देवाल विकास खंड मुख्यालय के नजदीकी गांव सोडिग और सरकोट के जंगल धू-धूकर जल रहे है। जिससे लाखों की वन संपदा जलकर स्वाहा हो गई है। जंगलों में लगी आग से चारों ओर धूआं फैला हुआ है। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतें आ रही है। इधर वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि जंगलों में लगी आग को बुझाने में वन कर्मी लगे हैं। तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कते आ रही है। सोडिग सरकोट के जंगलों में लगी आग को रविवार को बुझा दिया है। उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में आग लगाने वालों को सूचना वन विभाग को सहयोग करने के लिए कहा।
More Stories
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
डीएम सविन बंसल की मुहिम, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण, उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मार्डन टीकाकरण कक्ष का विस्तारीकरण के साथ खुली अतिरिक्त दवाई वितरण खिड़की