पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रविवार को पथ संचलन किया। सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू हुआ पथ संचलन संघ पोखरी गोल बाजार से विनायक धार तक पहुंचा। गणवेश और दंड तथा घोष के साथ आरएसएस के इस पथ संचलन में बाल स्वयंसेवक से लेकर हर उम्र के स्वयंसेवक मौजूद थे। नगर के विभिन्न क्षेत्रों से निकलकर यह पथ संचलन मुख्य बाजार से गुजरते हुए नगर वासियों ने फूलों से जगह जगह भव्य स्वागत किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मयंक पंत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए हमेशा तत्पर है। राष्टीय स्वयंसेवक बनने में गौरव महसूस होता है। इस अवसर पर डॉ. मातबर रावत, प्रवीण नेगी, कुशाल सिंह, बीरेंद्र राणा, मयंक पंत, ललित मिश्रा, सुभाष रावत, रणबीर सिंह आदि मौजूद थे।
More Stories
डीएम सविन बंसल के प्रोजेक्ट “उत्कर्ष” से समृद्ध आत्मविश्वासी बनते जिले के सरकारी स्कूल, ओएनजीसी व हुडको का मिला अभूतपूर्व सहयोग
जिला प्रशासन की उन्नत sprit, आधुनिकता की ओर सरकारी स्कूल, सीएम धामी की सकारात्मक ऊर्जा से डीएम सविन बंसल का प्रोजेक्ट उत्कर्ष हिट
उत्तराखण्ड पुलिस को तकनीक-सक्षम, संवेदनशील एवं प्रोफेशनल बल बनाना हमारा लक्ष्य – डीजीपी दीपम सेठ