8 September 2024

सोशल मीडिया पर चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान

-इलेक्शन ऑइकान और जिला स्तरीय अधिकारियों ने सोशल मीडिया के जरिये मतदाताओं से मतदान की अपील की

गोपेश्वर (चमोली)। लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सोशल मीडिया पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। साथ ही स्वीप टीम की ओर से दूरस्थ क्षेत्रों में भी जागरुकता कार्यक्र आयोजित किए गए।

अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली हिमांशु खुराना के साथ ही अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, पुलिस अधिक्षक सर्वेश पंवार, जिला आइकॉन ऑलम्पियन मनीष रावत, अंतरराष्ट्रीय वाक रेसर मानसी नेगी, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, पद्मश्री बसंती बिष्ट, कर्नल डीएस बर्त्वाल, अदित्य नेगी सहित जिला स्तरीय सभी अधिकारियों ने जागरुकता संदेश सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारित कर मतदाताओं से मतदान की अपील की। दूसरी ओर स्वीप टीम की ओर से बदरीनाथ विधान सभा के देवतोली, सेमी, ग्वाड, खाल, सरमोला, बिनगढ़, उडामांडा, देवर, देवस्थान, पोखरी, पोखटा, कनकचौरी, थालाबैंड, मोहनखाल और रडुवा चांदनीखाल गांवों में जागरुकता अभियान चलाया गया। टीम की ओर से मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित करने के साथ ही मतदाता शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद सती प्रबोध डिमरी, पृथ्वी रावत और शिवराज बोरा आदि मौजूद थे।

You may have missed