चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं। जिसके तहत सोमवार को चमोली में घर-घर संपर्क अभियान चलाते हुए बीएलओ ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना का रंत-रैबार पोस्टकार्ड मतदाताओं को वितरित कर मतदान के लिये प्रेरित किया। अभियान के तहत सोमवार को बदरीनाथ विधानसभा के हेलंग, रानौं, बैनाकुली, सुभांई, कौंज, पोथनी, बमोथ, देवीखेत, देवर, सरमोला, सेमी जबकि कर्णप्रयाग विधनसभा के बौंला, घंडियाल, गोगना, सैनू, झिरकोटी, दियारकोट तथा थराली विधानसभा के भगोती, कंडवालगांव, पैनगढ़, सुनाऊं, थराली, देवाल, वांण, कुलिंग, मानमती आदि बूथों पर बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाताओं को जिलाधिकारी का रंत-रैबार पोस्टकॉर्ड देकर अनिवार्य मतदान के लिये प्रेरित किया। साथ ही बीएलओ की ओर से बाहरी क्षेत्रोें में निवास कर रहे मतदाताओं से फोन कर मतदान की अपील की जा रही है।
More Stories
श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, मेडिकल माॅडल प्रस्तुतिकरण में तितिक्षा रावत व टीम अव्वल
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश