कोटद्वार। कोटद्वार फॉरेस्ट रेंज की सुखरौ बीट में एक वृद्ध हथनी की मौत हो गयी। वन विभाग ने हथनी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर दफना दिया। लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में पिछले दो दिनों से एक हथिनी बीमार अवस्था में दिखाई दी. लगातार वन कर्मी हथनी की निगरानी कर रहे थे, कल हथिनी को पानी की ओर भी मोड़ा गया लेकिन शुक्रवार को वृद्ध हथनी की मौत हो गई. हथनी के शव का पोस्टमार्टम कर दफना दिया गया. वन विभाग के मुताबिक हथनी की उम्र काफी ज्यादा थी और वह लंबे समय से बीमार लग रही थी, जिस कारण हथनी की मौत हो गयी.
डीएफओ नवीन चंद्र पंत के मुताबिक हथनी काफी वृद्ध थी उसके पेट में भोजन नहीं था उसके आंतो में इंफेक्शन था पिछले दो दिनों से वन विभाग हथनी की निगरानी कर रहा था काफी कोशिश के बाद भी हथिनी को नहीं बचाया जा सका. हथनी की मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगा।
More Stories
जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में हुआ बीआईएस कॉर्नर का उद्घाटन, छात्रों को गुणवत्ता और मानक के प्रति जागरूक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम
टिहरी : डीएम नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में जौनपुर ब्लॉक के चिफल्डी गदेरे पर लगी ट्रॉली, ग्रामीणों को आवागमन में मिली बड़ी राहत
डीएम प्रशांत आर्य ने यमुनोत्री हाइवे पर ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश