कोटद्वार। उत्तराखंड विकास समिति ने कोटद्वार क्षेत्र में सिटी बस चलाने की मांग की है। इस संबध में समिति ने बुधवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम ज्ञापन में कहा गया कि कोटद्वार के भाबर क्षेत्र में लोगों की बसावट लगातार बढ़ती जा रही है। भाबर क्षेत्र से लोग अपने कामों के लिए मुख्य बाजार आवागमन करते हैं। मुख्य बाजार से लगे इलाकों से लोग सिडकुल स्थित औद्योगिक इकाइयों में कार्य करने जाते हैं। कई ऑटो चालक मनमानी करते हैं। ऐसे में कोटद्वार क्षेत्र में सिटी बस का संचालन किया जाना चाहिए। ज्ञापन भेजने वालों में समिति संरक्षक जेएस नेगी, अध्यक्ष जानकी बल्लभ मैंदोला, सचिव विपुल उनियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीके बड़थ्वाल आदि शामिल रहे।
More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने शुरु किया केमिकल मुक्त होली रंगों के लिए जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं ने होम साइंस लैब में तैयार किए ऑर्गेनिक रंग, हरी सब्जियों व चुकंदर और विभिन्न फूलों का किया गया प्रयोग
होली : नुकसानदायक है केमिकल रंगों का उपयोग, रंग व गुलाल खेलते वक्त बरतें सावधानियां, एम्स ऋषिकेश ने जारी की एडवाईजरी
अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग, सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत