27 July 2024

50 छात्राओं को वितरित की शिक्षण सामग्री

 
कोटद्वार। उत्तराखण्ड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच ने आर्य कन्या इण्टर कालेज कोटद्वार में मात्र पित्र विहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर 50 छात्राओं कों शिक्षण सामग्री का वितरण किया । यह संस्था विगत वर्षों से विदयालय की मात्र पित्र विहीन छात्राओं को आर्थिक मदद भी दे रही है। संस्था के अध्यक्ष सत्य प्रकाश थपलियाल तथा उपाध्यक्ष कै० पीएल खन्तवाल ने छात्राओ को अपने उद्बोधन से उच्च लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल बुद्वीबल्लभ ध्यानी ने छात्राओं को अनुशासनित रह कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में संस्था के सचिव अजयपाल सिह रावत, वरिष्ठ सदस्य जर्नादन प्रसाद ध्यानी तथा संस्था कों शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने वाले कोंटद्वार के प्रसिद्ध व्यापारी विजय माहेश्वरी सम्मलित हुए। इन्होंने छात्राओं के लिए शीतल पेय की व्यवस्था भी की । विद्यालय की प्रधानाचार्या रेनू नेगी ने संस्था के सभी समाजसेवी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संस्था के संर्वधन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन सरोज रावत ने किया।