कोटद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार एवं जिला कांग्रेस कोटद्वार ने भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई । इस मौके पर महानगर कांग्रेस कार्यालय व जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में मरीजों को फल, ग्लूकोज और जूस वितरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने के साथ ही राजीव का अन्य बड़ा मकसद 21वीं सदी के भारत निर्माण का था। अपने इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने देश में कई क्षेत्र में नई पहल की, जिसमें संचार क्रांति और कंप्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज आदि शामिल हैं। इस दौरान भारी मात्रा में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
More Stories
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण की पहल पर ऐतिहासिक एमओयू, उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण बनेगा “पॉलिसी इनोवेशन हब”
मुख्यमंत्री धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, चारधाम यात्रा के सफल, सुचारु और सुरक्षित संचालन के लिए राज्य सरकार का किया आभार प्रकट
देहरादून में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, 10 जुलाई को सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद