कोटद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार एवं जिला कांग्रेस कोटद्वार ने भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई । इस मौके पर महानगर कांग्रेस कार्यालय व जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में मरीजों को फल, ग्लूकोज और जूस वितरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने के साथ ही राजीव का अन्य बड़ा मकसद 21वीं सदी के भारत निर्माण का था। अपने इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने देश में कई क्षेत्र में नई पहल की, जिसमें संचार क्रांति और कंप्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज आदि शामिल हैं। इस दौरान भारी मात्रा में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
More Stories
पर्वतीय होली के अवसर पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित, शासनादेश जारी
एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश किया घोषित