कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 9, काशीरामपुर के निवर्तमान पार्षद प्रवेंद्र सिंह रावत काशीरामपुर नजीबाबाद रोड स्थित पनियाली गधेरे में क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवारों की मरम्मत एवं पनियाली गधेरे की सफाई की मांग की गई, गत वर्ष पनियाली गधेरे में आई भीषण आपदा के कारण गधेरे में मलवा आदि जमा है, जिस कारण गधेरे का स्तर बढ़ गया है और आबादी क्षेत्र को खतरा बना हुआ है खतरे की जद में काशीरामपुर, बालासौड आदि गांव है यदि समय पर बरसात से पहले पनियाली गधेरे की सफाई नहीं हुई तो बाढ़ का खतरा ज्यादा बढ़ जाएगा । बताया कि जगह-जगह पिछले वर्ष दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई है, सिंचाई विभाग के अभियंता सिंचाई खंड कोटद्वार को ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि शीघ्र दीवार निर्माण कार्य एवं गधेरे की सफाई की जाए ।

More Stories
पर्वतीय होली के अवसर पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित, शासनादेश जारी
एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश किया घोषित