8 September 2024

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा में वाहन पर गिरा बोल्डर, दो की मौत, न्यूयार्क से आए थे दर्शन करने

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में आए दिन हादसे होते रहते हैं। इन हादसों जहां लोगों की जाने चली जाती हैं। वहीं, कई लोग जीवनभर के लिए अपंग हो जाते हैं। ऐसा ही एक हादसा ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा में दर्दनाक हादसा हो गया। पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से बदरीनाथ से लौट रहे प्रवासी भारतीय श्रद्धालुओं का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो प्रवासी भारतीय श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।

न्यूयार्क में रहने वाले नौ प्रवासी भारतीय श्रद्धालु बदरीनाथ धाम से भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर टेम्पो-ट्रैवलर से ऋषिकेश लौट रहे थे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नरकोटा में पहाड़ी से एक बड़ा वोल्डर सीधे वाहन के ऊपर आ गिरा। पत्थर इतना बड़ा था कि वाहन की छत तोड़कर अंदर घुस गया, जिससे वाहन में सवारअमित सिकधर(62) और बुद्धदेव मजूमदार(74) निवासी न्यूयार्क, अमेरिका गंभीर घायल हो गए।

You may have missed