14 March 2025

उत्तरकाशी पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम ने 07 गुमशुदाओं को किया बरामद

उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है। जनपद उत्तरकाशी में ऑपरेशन स्माईल अभियान को को सफल बनाने के लिये  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी/नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल,  प्रशान्त कुमार के पर्यवेक्षण में उत्तरकाशी पुलिस की “ऑपरेशन स्माइल” टीम लगातार सक्रिय है। टीम द्वारा अभी तक 07 गुमशुदा लोगों (02 पुरुष, 03 महिला व 02 बालिका) को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया गया है। जिनमें 01 ऐसी महिला भी बरामद हुयी है, जोकि वर्ष 2005 से गुमशुदा चल रही थी। ऑपरेशन स्माइल की टीम (सर्चिंग टीम एवं टेक्निकल टीम) द्वारा गुमशुदाओं के उपलब्ध डाटा के आधार पर कडी मेहनत करते हुये ऐसे स्थान जहॉ गुमशुदा व्यक्तियों के मिलने की प्रबल सम्भावना है जैसे शैल्टर होम्स, आश्रय गृह, धार्मिक स्थलों, बस अड्डे, पर्यटन स्थल, होटलों/ढाबों आदि पर लगातार तलाशी अभियान चलाये जा रहे हैं।  गुमशुदाओं की तलाशी हेतु टीम लगातार सक्रिय है।
 







You may have missed