गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस विभाग की ओर से जन्माष्टमी पर पुलिस मैदान गोपेश्वर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही थाना और चौकियों की ओर से झांकियां भी प्रदर्शित की गई। जिसमें लोक गायक रोहित चौहान, माया उपाध्याय और दीपक भरतवाण ने अपने गीतों की प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश चमोली, धर्म सिंह तथा पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार की ओर से दीप प्रज्वल्लित कर की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य और नाटक के माध्यम से श्री कृष्ण के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को जीवंत किया, स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से गढ़वाली, कुमाऊंनी, गुजराती नृत्य और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी। रोहित चौहन ने छोरी चंदरा जादा ना सरमों……, धन सिंगा की गाडी…., चंदी बटण…., भैजी कुर्ती कौलर मा…. तथा माया उपाध्याय की क्रीम पाउडरा घिसने किले ने… आदि प्रस्तुतियों मनमोहक प्रस्तुतियों पर दर्शकों जमकर नाचे। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जनपदवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए पुलिस परिवार को सांस्कृतिक आयोजनों के लिए बधाई दी। रात्रि 12 बजे, भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर आयोजित बेस्ट कांहा प्रतियोगिता में तन्मय सैनी दो वर्ष पुत्र अकिंत सैनी प्रथम, जीतमन्यू रावत तीन वर्ष पुत्र जितेन्द्र रावत द्वितीय, अभिभव दीप दो वर्ष पुत्र दीपक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। झांकी प्रतियोगिता में कोतवाली ज्योर्तिमठ प्रथम, फायर सर्विस गोपेश्वर द्वितीय और थाना नंदानगर तीसरे स्थान पर रहा। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट पल्लवी गुप्ता, जेएम गोपेश्वर लवल कुमार वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी आदि मौजूद थे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज