21 November 2024

चमोली : वेतन बढ़ोत्तरी समेत आठ सूत्रीय मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर गरजी आंगनबाड़ी कार्यकत्री

गोपेश्वर (चमोली)। अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को चमोली जिले की आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा।

आंगनबाडी कार्यकत्री संगठन की जिलाध्यक्ष अभिलाषा, ब्लॉक अध्यक्ष आशा थपलियाल का कहना है कि उनका संगठन जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर चुका है लेकिन उनकी मांग पर सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रतिमाह मानदेय 18 हजार रुपये किया जाए, 15 वर्ष पूर्ण होने पर मानदेय बढ़ाया जाए, सेवानिवृत्त होने पर 10 लाख की धनराशि दी जाए, सहायिकाओं को आंगनबाड़ी पद पर पदोन्नति में इंटर उत्तीर्ण लाभार्थी को वरीयता दी जाए, कार्यकत्रियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 के बजाय 62 वर्ष की जाए, गोल्डन कार्य जारी किया जाए, अच्छी क्वालिटी के मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जाएं, मोबाइल रिचार्ज दो सौ से बढ़ाकर चार सौ किया जाए, यात्रा भत्ता और दुलान का भुगतान छह माह के भीतर किया जाए तथा आंगनबाड़ी भवन का किराया प्रतिमाह भवन स्वामी के खाते में डाला जाए शामिल है। जुलूस प्रदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिनी कर्मचारी संगठन की अध्यक्ष अभिलाषा, ब्लॉक अध्यक्ष आशा थपलियाल, कश्मीरा देवी, सरोजनी नेगी, उमा, दमयंती, अंजना, सरस्वती, रुक्मा, उर्मिला, लक्ष्मी, विजया रावत, मंजू रावत, दीपा, गीता, सुलोचना, अनीता, सरोजनी, सीमा, कविता, प्रभा आदि शामिल थे।