21 November 2024

ग्रामसभा आमसौड के राजस्व ग्राम झवाणा के लिए मोटर मार्ग के सर्वे पर ग्रामीणों ने दर्ज की आपत्ति

कोटद्वार । दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा आमसौड़ के राजस्व ग्राम झवाणा के लिए मोटर मार्ग के सर्वे पर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज की है। लोगों ने वन विभाग की ओर से पूर्व में बनाए गए हलका मोटर मार्ग से सर्वे कराकर मार्ग का निर्माण कराने की मांग की है। लोनिवि दुगड्डा के अधिशासी अभियंता को भेजे गये ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि काटल, भैडगांव, झवाणसार, मानपुर, खाल पलेठा गांवों को सड़क सुविधा देने के लिए पूर्व में वन विभाग की ओर से आमसौड़ से पलेठा तक हलका वन मोटर मार्ग का निर्माण किया गया। जलागम परियोजना के तहत पलेठा से झवाणा तक छह फुट चौड़ी सड़क का निर्माण कराया गया। मार्ग बनने के बाद आमसौड़ से पलेठा मंदिर तक हल्के वाहनों की आवाजाही होती थी। कहा कि गत 31अक्टूबर 2023 को ग्रामसभा आमसौड़ की खुली बैठक में झवाणा गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया।
कहा कि लोनिवि दुगड्डा की ओर से मार्ग निर्माण के लिए सर्वे किया जा चुका है। लोनिवि दुगड्डा ने जहां से सड़क निर्माण के लिए सर्वे किया है वहां से 300 मीटर आगे राप्रावि जमरगड्डी काटल से झवाणा तक विभाग ने पहले ही हलका मोटर मार्ग बनाया है। उक्त मार्ग में झवाणा गांव के ग्रामीणों की भूमि भी नहीं आ रही है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के सर्वे में अन्य गांवों भैड़गांव, झवाणासार, मानपुर और खाल (पलेठा) और झिंडीडांडा को छोड़ दिया गया है। कहा कि यदि निर्माणाधीन 5 किमी सड़क में क्वीरीखाल और सिद्धपुर गांव छूटते हैं तो इन गांवों को जोड़ने के लिए महज तीन किमी सड़क के विस्तार की आवश्यकता होगी, जबकि अन्य गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए 10 किमी सड़क बनानी होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्रामीण देव सिंह, नवीन जुयाल, मोहन सिंह, गुलाब सिंह, इंद्र मोहन जुयाल, मुकेश सिंह, विनोद सिंह आदि शामिल रहे।