कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार के सिम्भलचौड़ स्थित टीसीजी पब्लिक स्कूल में आयोजित सातवें अंतर विद्यालयी टीसीजी मेमोरियल इंग्लिश भाषण प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में एवीएन स्कूल ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में नगर के 14 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए तहसीलदार साक्षी उपाध्याय ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना जीत के समान होता है। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थियों में पहले की अपेक्षा अधिक प्रतिभाएं देखने को मिल रही हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्य नीना ने मुख्य अतिथि और निर्णायक मंडल का स्वागत किया। कहा कि टीसीजी पब्लिक स्कूल के संस्थापक त्रिभुवन चंद्र घिल्डियाल के जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष 30 अगस्त को अंतर विद्यालयी अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होता है। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग कक्षा-9 से 12 तक का मुख्य विषय क्या एआई मानव कल्पना की जगह ले सकता है। प्रतियोगिता में एवीएन स्कूल, टीसीजी पब्लिक स्कूल ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया । हैप्पी होम स्कूल एवं नवयुग पब्लिक स्कूल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे । जूनियर वर्ग कक्षा-6 से 8 तक का मुख्य विषय क्या बच्चों के लिए स्क्रीन समय सीमा तय होनी चाहिए रहा। जूनियर वर्ग में टीसीजी पब्लिक स्कूल एवं ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे। एवीएन स्कूल ने द्वितीय और बाल भारती स्कूल ने तृतीय स्थान पाया। निर्णायक मंडल में बीजीयू के कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष विकास कुमार पाल, एनटीटी डाटा के डिजिटल सॉल्यूशन आर्किटेक्ट अनिल सिंह मौजूद रहे ।
More Stories
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
चमोली : शिक्षक संगठन के दर्शन अध्यक्ष व बलवीर बने महामंत्री
डीएम कर्मेंद्र सिंह ने नारसन ब्लॉक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण लेने के दिए निर्देश