बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार सुबह बिलौना सेरा में पहुंचकर धान की फसल पर किए जा रहे क्रॉप कटिंग प्रयोग का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने स्वंय भी परम्परागत फसल धान की क्रॉप कटिंग की। इस दौरान काश्तकार उत्तम सिंह टाकुली के खेत में 6×5 वर्ग मीटर के हिस्से में क्रॉप कटिंग की गई। जिसमें 6 किलो 650 ग्राम धान की उपज प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों के खेत में निर्धारित वर्ग मीटर में क्रॉप कटिंग की गई। फसल की क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में इस साल के लिए फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते है। जिलाधिकारी ने इस दौरान किसानों से भी वार्ता की और कृषि एवं अन्य आवश्यक संसाधनों से संबधित समस्याओं एवं चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। क्रॉप कटिंग के दौरान एसडीएम मोनिका तहसीलदार दलीप सिंह,अपर संख्याधिकारी विनोद सिंह किसवाण सहित स्थानीय काश्तकार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, मेडिकल माॅडल प्रस्तुतिकरण में तितिक्षा रावत व टीम अव्वल
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश