कोटद्वार । जिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस ने मंगलवार को तहसील परिसर में स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पेशवार में देश की आजादी के लिए लड़ रहे निहत्थे पठानों पर गोली चलाने से मना करने से उन्होंने अप्रतिम साहस का परिचय दिया था। इसके बाद उन्हें वीर चंद्र सिंह गढ़वाली नाम मिला। वक्ताओं ने उनके जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके नाम पर चलाई जा रही योजनाओं पर भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित