कोटद्वार । जिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस ने मंगलवार को तहसील परिसर में स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पेशवार में देश की आजादी के लिए लड़ रहे निहत्थे पठानों पर गोली चलाने से मना करने से उन्होंने अप्रतिम साहस का परिचय दिया था। इसके बाद उन्हें वीर चंद्र सिंह गढ़वाली नाम मिला। वक्ताओं ने उनके जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके नाम पर चलाई जा रही योजनाओं पर भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
More Stories
जनसामान्य को नदी संरक्षण से जोड़ने की सीएम धामी की पहल, नदी उत्सव कार्यक्रम में नदियों की निर्मलता और स्वच्छता का लिया गया संकल्प
एक ही मंच पर चिंतन, मंथन और निष्कर्ष; विभिन्न राज्यों के अधिकारियों और देशभर से आई कंपनियों के बीच हुआ विचार विमर्श, 117 विभिन्न कंपनियों व संस्थानों ने किया आपसी संवाद
नागरिक उड्डयन में क्षेत्र में विभिन्न संभावनाओं पर हुई चर्चा