गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर समेत अनेक स्थानों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने सख्त रूख अपनाते हुए अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते मंगलवार को चमोली जिला मुख्यालय के गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग पर पोखरी बैंड के समीप नाले के समीप हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया है।
जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी को जिला मुख्यालय समेत अनेक स्थानों पर अतिक्रमण की सूचना मिलने के बाद उन्हें तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए तहसील प्रशासन और नगर पालिका को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जिस पर तहसील प्रशासन और नगर पालिका की ओर से कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पोखरी बैंड के समीप हो रहे अतिक्रमण हो हटाया गया। साथ ही डीएम की ओर से अभियान चलाते हुए अतिक्रमण को चिह्नित कर कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किये गये है।

More Stories
टिहरी में लोकपर्व ईगास बग्वाल का भव्य आयोजन, डीएम नितिका खण्डेलवाल ने भैला का पूजन कर खेला भैला, रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
डीएम गौरव कुमार की पहल पर आपदा प्रभावित क्षेत्र नन्दानगर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 1500 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
पहाड़ के लोकपर्व हमारा गर्व, हमारी आत्मा – सीएम धामी