गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर समेत अनेक स्थानों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने सख्त रूख अपनाते हुए अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते मंगलवार को चमोली जिला मुख्यालय के गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग पर पोखरी बैंड के समीप नाले के समीप हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया है।
जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी को जिला मुख्यालय समेत अनेक स्थानों पर अतिक्रमण की सूचना मिलने के बाद उन्हें तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए तहसील प्रशासन और नगर पालिका को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जिस पर तहसील प्रशासन और नगर पालिका की ओर से कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पोखरी बैंड के समीप हो रहे अतिक्रमण हो हटाया गया। साथ ही डीएम की ओर से अभियान चलाते हुए अतिक्रमण को चिह्नित कर कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किये गये है।
More Stories
डीएम सविन बंसल का एक्शन जारी, 12 दिन में युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए देहरादून शहर में 12727 से अधिक स्ट्रीट लाइट का कार्य किया पूरा
श्री केदारनाथ मंदिर परिसर में आतिशबाज़ी का भ्रामक वीडियो वायरल करने वालो पर बीकेटीसी करेगी वैधानिक कार्यवाही
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सपरिवार किये श्री बदरीनाथ धाम दर्शन, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने हैलीपेड पर की अगवानी