4 July 2025

क्रॉस कंट्री दौड़ में मिनी स्टेडियम मोटाढांक ट्रेनीज ने लहराया परचम

कोटद्वार । खेल विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन स्वर्गीय शशिधर भट्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम गाड़ीघाट में कराया गया । जिसमें ओपन बालक वर्ग में शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति खेल अकादमी मिनी स्टेडियम मोटाढांक के धावक शीर्ष 4 स्थान में क्रमशः गौरव, अनुज, पंकज और शिवेंद्र रहे । वहीं सब जूनियर बालिका वर्ग में हॉकी ट्रेनीज साक्षी, संजना, गुंजन, प्राची शीर्ष तीन में रहे । बालक वर्ग में हॉकी खिलाड़ी सूरज प्रथम और महिला ओपन वर्ग में हॉकी राष्ट्रीय खिलाड़ी अंकिता प्रथम एवं निकिता ने तृतीय स्थान अर्जित किया वहीं धावक काजल ने पांचवा स्थान पाया ।
पदक विजेताओं को खेल विभाग द्वारा ट्रैक सूट एवं रनिंग कीट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर स्टेडियम इंचार्ज श्याम डांगी, वॉलीबॉल कोच विक्रम सिंह नेगी, हॉकी कोच राहुल यादव, तेजेंद्र रावत, बैडमिंटन कोच गौरव द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । खिलाडियों ने अपनी सफलता का श्रेय युवा प्रशिक्षक तालिब खान एवं हॉकी कोच तेजेंद्र रावत को दिया है ।विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला ओलंपिक संघ के संरक्षक धीरेन्द्र कंडारी को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच, सुनील रावत एवं महेंद्र रावत के करकमलों से सम्मानित किया गया ।