कोटद्वार । ब्लाक दुगड्डा के अंतर्गत पौखाल की गहड़ नदी में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई है । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। राजस्व पुलिस के अनुसार बुधवार को पौखाल क्षेत्र की गहड़ नदी में एक युवक के डूबने की जानकारी आसपास के लोगों ने दी। ग्रामीणों के साथ राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला गया। युवक की पहचान बॉबी, उम्र 22 वर्ष, पुत्र यशपाल निवासी नाली बड़ी गांव के रूप में हुई। मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। पहचान होने पर मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया, जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं । समाचार लिखे जाने तक अग्रिम कार्यवाही जारी थी ।

More Stories
राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी की खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
सीएम धामी ने किया गौचर मेले का शानदार आगाज
उत्तराखंड पुलिस की बड़ी कामयाबी : दुबई से लाया गैंगस्टर जगदीश पुनेठा, 15 करोड़ की ठगी का मास्टरमाइंड