कोटद्वार । शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शव मिला है। रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर गोविंद नगर से नीचे काशीरामपुर जाने वाले पैदल मार्ग के बीच मिले शव की शिनाख्त कौडिया निवासी जयचंद के रूप में हुई है जो एक व्यापारी है, जिसे शुक्रवार रात तक आसपास के लोगों ने सही स्तिथि में देखा था । जीआरपी चौकी इंचार्ज सतीश घिल्डियाल ने बताया की शनिवार सुबह कोटद्वार रेलवे स्टेशन से जीआरपी चौकी को एक शव मिलने का मेमो प्राप्त हुए। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से संपर्क किया गया। जिसके बाद पूर्व पार्षद सुभाष पांडे और कौडिया निवासियों ने शव की शिनाख्त जयचंद के रूप में की व शव को कोटद्वार बेस चिकित्सालय पहुंचाया। जहां शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमडे़ सहसपुरवासी
Epaper : सेमन्या कण्वघाटी हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र 01 जुलाई 2025
देहरादून : पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अब होगी जांच