नंदानगर (चमोली)। चमोली जिले के नंदप्रयाग-नंदानगर मोटर मार्ग पर शनिवार को एक आल्टो कार जो कि भेंटी से नंदानगर की तरफ़ आ रही था। जो भेंटी नाले के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिसमें चालक सहित छह लोग घायल हो गये है। घायलों में दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
वर्चुअल थाना गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार अल्टोकार में छह घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नंदानगर लाया गया। जहां से दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वाहन दुघटना में सामान्य घायलों में 57 वर्षीय बांजबगढ निवासी चालक कल्याण सिंह पुत्र भगवान सिंह, 48 वर्षीय राजकुमार पुत्र ज्योति लाल, 42 वर्षीय नंदन सिंह पुत्र ज्ञान सिंह, 20 वर्षीय आरती पुत्री राज कुमार ये सभी भेंटी निवासी है। गंभीर घायल जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। उसमें भेटी के ही निवासी 13 वर्षीय कल्पना पुत्री राजकुमार और 35 वर्षीय संतोषी देवी पत्नी स्व. योगम्बर शामिल है।
More Stories
एसजीआरआर इंण्टर काॅलेज भोगपुर की जमीन को कब्जाने की फिराक में पूर्व डीजीपी और भू माफिया, स्कूल प्रबन्धन और श्री दरबार साहिब संगतों ने जताया गहरा रोष, कहा – जमीन स्कूल की, एक इंच पर भी नहीं होने देंगे कब्जा
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डाॅक्टरों व स्टाफ ने किया नववर्ष का जोरदार स्वागत
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद वासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं