गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम में अतिविशिष्ट अतिथियों तथा श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है रविवार को भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह एवं उच्चतम न्यायालय न्याय मूर्ति संजय करोल तथा कई अन्य अतिथियों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।
मंदिर में दर्शन तथा पूजा के बाद बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह तथा उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल को अंगवस्त्र से सम्मानित किया तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। उच्चतम न्यायालय न्यायमूर्ति ने रावल अमरनाथ नंबूदरी से भी भेंट की तथा गांधी घाट पहुंचकर अलकनंदा नदी के पावन जल से आचमन किया। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा उच्चतम न्यायालय न्यायमूर्ति के मंदिर में दर्शन के दौरान बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट वेदपाठी रविंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।
More Stories
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
डीएम सविन बंसल की मुहिम, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण, उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मार्डन टीकाकरण कक्ष का विस्तारीकरण के साथ खुली अतिरिक्त दवाई वितरण खिड़की