कोटद्वार । नगर निगम के अंतर्गत ग्रास्टनगंज निवासी समाजसेवी राजेश थपलियाल ने गढ़वाल सांसद से कोटद्वार से डांडा का नागराजा बस सेवा शुरू कराने की मांग की है। इस संबध में उन्होंने गढ़वाल सांसद को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि जनपद पौड़ी गढ़वाल में डांडा का नागराजा नाम से प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर है। जिसमें लोगों की बड़ी आस्था है। मंदिर में मैदानी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। मंदिर कोटद्वार से करीब 100 किमी और पौड़ी से करीब 35 किमी दूर है। कोरोना काल से पहले इस मार्ग पर कोटद्वार और पौड़ी से दो-दो बसें चलती थीं लेकिन कोरोना महामारी के बाद से चारों बसों का संचालन बंद है।
More Stories
श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक, रेड एवं ऑरेंज एलर्ट देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर का रखरखाव जीर्णोद्धार व सरंक्षण कार्य, डीपीआर निर्माण से पहले सीबीआरआई टीम ने श्री तुंगनाथ पहुंचकर भू -तकनीकी सर्वे किया पूरा