रुड़की : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर नायब तहसीलदार रुड़की ओर मंगलोर की दो टीम गठित कर स्वयं भी छापेमारी की गई । औचक छापेमारी में एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जिसमें मिट्टी भरी हुई थी को जलालपुर से, एक ट्रैक्टर ट्राली ओर एक जेसीबी को बेडपुर से, ओर एक ट्रैक्टर ट्राली को कान्हपुर से पकडा गया। जिसे लाकर ट्रैफिक पुलिस लाइन में सुपुर्द कर सीज किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के अनुसार अवैध खनन पर कार्येवाहीँ / छापेमारी निरंतर जारी रहेगी। टीम में नायब तहसीलदार धनीराम सैनी ओर प्रेम सिंह के साथ राजस्व निरीक्षक आदेश कुमार, ओर राजस्व उप निरीक्षक पंकज राजपूत, साथ रहे।
More Stories
स्वामित्व संपत्ति कार्ड : ग्रामीण संपदाओं के आर्थिक लाभ का माध्यम
देवभूमि को प्रकाशित करने निकली तेजस्विनी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राजनीतिक दलों को चुनाव व्यय लेखन के लिए निर्धारित रेट चार्ट दी जानकारी