27 December 2024

संयुक्त मजिस्ट्रेट रूडकी की अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही, इन क्षेत्रों से 03 ट्रैक्टर ट्रोली व एक जेसीबी को किया सीज

रुड़की : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर नायब तहसीलदार रुड़की ओर मंगलोर की दो टीम गठित कर स्वयं भी छापेमारी की गई । औचक छापेमारी  में एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जिसमें मिट्टी भरी हुई थी को जलालपुर से, एक ट्रैक्टर ट्राली ओर एक जेसीबी को बेडपुर से, ओर एक ट्रैक्टर ट्राली को कान्हपुर से पकडा  गया। जिसे लाकर ट्रैफिक पुलिस लाइन में सुपुर्द कर सीज किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के अनुसार अवैध खनन पर कार्येवाहीँ / छापेमारी निरंतर जारी रहेगी। टीम में नायब तहसीलदार धनीराम सैनी ओर प्रेम सिंह के साथ राजस्व निरीक्षक आदेश कुमार, ओर राजस्व उप निरीक्षक पंकज राजपूत, साथ रहे।