रुड़की : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर नायब तहसीलदार रुड़की ओर मंगलोर की दो टीम गठित कर स्वयं भी छापेमारी की गई । औचक छापेमारी में एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जिसमें मिट्टी भरी हुई थी को जलालपुर से, एक ट्रैक्टर ट्राली ओर एक जेसीबी को बेडपुर से, ओर एक ट्रैक्टर ट्राली को कान्हपुर से पकडा गया। जिसे लाकर ट्रैफिक पुलिस लाइन में सुपुर्द कर सीज किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के अनुसार अवैध खनन पर कार्येवाहीँ / छापेमारी निरंतर जारी रहेगी। टीम में नायब तहसीलदार धनीराम सैनी ओर प्रेम सिंह के साथ राजस्व निरीक्षक आदेश कुमार, ओर राजस्व उप निरीक्षक पंकज राजपूत, साथ रहे।
More Stories
सिद्धबली बाबा का तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान विधि विधान के साथ हुआ शुरू
मिट्टी : जहां से होती है भोजन की शुरुआत, जानें महत्वपूर्ण जानकारी एवं रोचक तथ्य ………
मिशन निदेशक NHM स्वाति एस भदौरिया ने एम्स ऋषिकेश में सेन्टर फाॅर एडवांस्ड पिडियाट्रिक विभाग का किया निरीक्षण