27 November 2025

सनराइज क्रिकेट अकादमी की होनहार खिलाड़ी गौरी गुसाई का हुआ उत्तराखण्ड अंडर 15 बालिका टीम में चयन

कोटद्वार । कोटद्वार की बेटी गौरी गुसाई का चयन उत्तराखंड की अंडर 15 बालिका टीम में हुआ है। गौरी गुसाई कोटद्वार की प्रसिद्ध सनराइज क्रिकेट अकादमी में गत दो वर्षों से क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रही है। सनराइज क्रिकेट अकादमी के कोच मोहित बिष्ट ने बताया कि गौरी कोटद्वार की प्रथम महिला खिलाड़ी है जिसने कोटद्वार में क्रिकेट के खेल को सीखा तथा कोच के द्वारा खेल की बारीकियों को जानकर उत्तराखंड की टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रही । गौरी गुसाईं के पिता माधव सिंह गुसाई एक शिक्षक हैं तथा माता मोनिका गुसाई गृहिणी हैं । कोटद्वार शहर तथा सनराइज क्रिकेट अकादमी के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण है । अकादमी के साथियों द्वारा भविष्य के लिए गौरी गुसाई को शुभकामनाएं दी है कि वह भारतीय टीम में स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने माता पिता कोच एवं कोटद्वार शहर का नाम रोशन करें ।

You may have missed