रुड़की : शादियों में हवाई फायरिंग करने में लोग अपनी शान समझते हैं। ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं। उत्तराखंड में इस तरह के सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार जिले के रुड़की और आसपास के क्षेत्रों से आते हैं। हर्ष फायरिंग के दौरान अक्सर हादसे भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक और हादसा रुड़की में हुआ है। जहां शादी के दौरान गोली चलने से एक 9 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई।
रुड़की में शनिवार की रात शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान किसी ने हर्ष फयरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गोली नौ वर्ष के बच्चे को लग गई, जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार, खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में मुस्लिम समाज के एक परिवार में एक शादी समारोह चल रहा था। देर रात किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी। एक गोली नौ वर्ष के रियान पुत्र वसीम को लग गई। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार बच्चे के शरीर पर गोली लगने का निशान मिला है। प्रथमदृष्टा बच्चे की मौत गोली लगने से हुई लग रही है। मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
एसपी अजय गणपति एवं एसपी रेखा यादव के निर्देशन में चंपावत – पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नेपाल सीमा पर 10 करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये की MDMA ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच जारी
कांवड़ मेला 2025 : मंगलौर पुलिस सख्त, 27 डीजे संचालकों को थमाए नोटिस, दिए कड़े निर्देश
एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी की नई मिसाल, अमेरिकी यात्री ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा, कहा- उत्तराखंड पुलिस की ड्यूटी और मानवता लाजवाब