रुड़की : शादियों में हवाई फायरिंग करने में लोग अपनी शान समझते हैं। ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं। उत्तराखंड में इस तरह के सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार जिले के रुड़की और आसपास के क्षेत्रों से आते हैं। हर्ष फायरिंग के दौरान अक्सर हादसे भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक और हादसा रुड़की में हुआ है। जहां शादी के दौरान गोली चलने से एक 9 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई।
रुड़की में शनिवार की रात शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान किसी ने हर्ष फयरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गोली नौ वर्ष के बच्चे को लग गई, जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार, खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में मुस्लिम समाज के एक परिवार में एक शादी समारोह चल रहा था। देर रात किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी। एक गोली नौ वर्ष के रियान पुत्र वसीम को लग गई। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार बच्चे के शरीर पर गोली लगने का निशान मिला है। प्रथमदृष्टा बच्चे की मौत गोली लगने से हुई लग रही है। मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी में मदद करेगी सरकार, प्रांतीय रक्षक दल की स्थापना दिवस पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने की घोषणा
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फिजियोथैरेपी शोध की विभिन्न विधाओं पर मंथन, 400 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शाधार्थियों ने किया प्रतिभाग
उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने की बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ अत्याचार की निंदा, न्याय और सद्भाव का किया आह्वान