27 December 2024

डीएम डॉ. आशीष चौहान ने ली जिले के शासकीय भवनों पर सोलर पावर प्लांट की स्थापना के लिए बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय स्थित एन.ई.सी. कक्ष में जनपद के शासकीय भवनों पर नेट मीटरिंग आधारित सोलर पावर प्लांट की स्थापना हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी शासकीय भवनों पर नेट मीटरिंग आधारित सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाने हैं। इस दिशा में कार्य तेज करने के लिए उन्होंने उरेडा (उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण) अधिकारी को निर्देशित किया कि कोटद्वार और श्रीनगर के अस्पतालों में प्राथमिकता के आधार पर सोलर पावर प्लांट लगाए जाएं।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नगर निगम, नगर पालिका और जिला पंचायत के माध्यम से शासकीय भवनों का चिन्हीकरण कर सोलर पावर प्लांट की स्थापना की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ किया जाए। उन्होंने उरेडा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे ऐसे भवनों का चयन करें, जो सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए उपयुक्त हों। जिलाधिकारी ने उरेडा अधिकारी को जनपद में अब तक स्थापित किए गए सोलर पावर प्लांट्स की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, नगर पालिकाओं और नगर निगमों के सहयोग से परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जाए।

जिलाधिकारी ने इस पहल को जनपद के विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि सोलर पावर प्लांट्स न केवल ऊर्जा की खपत को कम करेंगे, बल्कि पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा स्रोत के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी विवेक उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला परियोजना अधिकारी उरेडा राजेश्वरी देवी, एसीएमओ डॉ. पारुल गोयल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी के एस नेगी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।