कोटद्वार । संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला कांग्रेस की ओर से पार्टी कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सर्वजन हिताय के असली संरक्षक देश के संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संविधान नियमों और कानूनों का एक समूह है जो किसी देश के संचालन और नियंत्रण को विनियमित करता है। संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती पर 26 नवंबर 2015 को पहली बार देश में संविधान दिवस मनाया गया। कहा कि जब देश में धर्म, संप्रदाय और वर्ग भेद में लिप्त ताकतें सामाजिक समरसता को ध्वस्त कर रही हों तब सर्वग्राही संविधान ही प्रत्येक व्यक्ति के सुरक्षा चक्र के रूप में उसके हितों को संरक्षित करता है । गोष्ठी में जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मोथरोवाला में 07 दिवसीय एनएनएस शिविर सम्पन्न, जनजागरूकता की जगाई अलख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत