कोटद्वार । संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला कांग्रेस की ओर से पार्टी कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सर्वजन हिताय के असली संरक्षक देश के संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संविधान नियमों और कानूनों का एक समूह है जो किसी देश के संचालन और नियंत्रण को विनियमित करता है। संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती पर 26 नवंबर 2015 को पहली बार देश में संविधान दिवस मनाया गया। कहा कि जब देश में धर्म, संप्रदाय और वर्ग भेद में लिप्त ताकतें सामाजिक समरसता को ध्वस्त कर रही हों तब सर्वग्राही संविधान ही प्रत्येक व्यक्ति के सुरक्षा चक्र के रूप में उसके हितों को संरक्षित करता है । गोष्ठी में जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
More Stories
डीएम संदीप तिवारी ने PMGSY के निर्माण कार्यो की समीक्षा, गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के दिए निर्देश
पर्यटक स्थलों और पार्कों की यात्राओं के दौरान छात्रों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा विभाग सख्त, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान ने दिए दिशा निर्देश
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में अधिकारियों के तबादले, अभिहित अधिकारी से उपायुक्त बने 06 अफसरों को दी तैनाती, कई के प्रभार बदले