मंगलौर : कोतवाली मंगलौर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बसवाखेडी में बने उप सामुदायिक केंद्र बसवाखेडी में चोरो ने दूसरी बार धावा बोलकर वहां से बैटरी चोरी कर ली हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि उप सामुदायिक केंद्र बसवाखेडी से चोरो ने केंद्र का ताला तोड़कर 02 बैटरी, रजिस्टर और बीपी चेक करने वाली मशीन चोरी कर ली. आपको बताते चले कि कुछ माह पूर्व भी उप सामुदायिक केंद्र से चोरो ने ताला तोड़कर 06 बैटरी चोरी कर ली थी. जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोतवाली मंगलौर पुलिस को दी थी लेकिन अभी तक चोरो का तो पता नही चला. अब देर रात्रि में चोरो ने फिर से उप सामुदायिक केंद्र से 02 बैटरी, रजिस्टर और बीपी चेक करने वाली मशीन को चोरी कर लिया हैं. जिसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप