उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में हर साल माघ मेले का आयोजन होता है। 14 जनवरी से होने वाले माघ मेले की तैयारी शुरू हो गई है। मेले की तैयारी जोरों पर हैं। इस बार भी मेले का भव्य और दिव्या आयोजन किया जाएगा। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान में जिला पंचायत के प्रशासन दीपक बिजल्वाण ने बताया कि मेले के आयोजन की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। मेले को हर साल की तरह इस बार भी पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। साथ ही इस आयोजन को भव्य और दिव्या बनाया जाएगा। उन्होंने बताया मेले में शामिल होने वाली सांस्कृतिक टीम में इस बार भी पूर्व की भांति शामिल होंगी और इसके लिए निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा से संपर्क कर सकते हैं। जबकि, खेल प्रतियोगिता के लिए मनीष रमोला से संपर्क कर सकते हैं।
More Stories
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर चलाया जन जागरूकता अभियान, छात्र – छात्राओं ने रैली निकालकर किया आमजन को जागरूक
38वें राष्ट्रीय खेल : 8वें दिन पदक तालिका में शीर्ष पर कर्नाटक
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने फसल बीमा भुगतान में देरी पर जताई नाराजगी, तत्काल मुआवजा जारी करने के निर्देश